Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार (23 जनवरी) को जयपुर सहित राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। अजमेर जिले के पुष्कर में सबसे अधिक 13 मिमी बारिश हुई। कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छाया रहा। राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना है। पूर्वानुमान है कि 26 और 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय होगा। इसके चलते बीकानेर संभाग, शेखावाटी, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
जयपुर में 10 डिग्री से नीचे जाएगा पारा
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। अगले दो दिन यानी 24 और 25 जनवरी को तापमान 6 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं, 26 से 29 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना रह सकता है।
शेखावाटी में ओलावृष्टि
शेखावाटी अंचल में मौसम ने तेज करवट ली है। गुरुवार (22 जनवरी) से मावठ का दौर जारी है। सीकर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई, जबकि रींगस सहित कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 जनवरी तक शेखावाटी में बारिश की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं…’, CM धामी ने होमगार्ड वर्दी घोटाले में लिया बड़ा एक्शन, डिप्टी कमाडेंट अमिताभ श्रीवास्तव सस्पेंड
- उधर यूक्रेन-रूस और अमेरिका के बीच 4 साल में पहली बैठक अबू धाबी में हो रही, इधर यूक्रेन के 2 बड़े शहरों पर रूस की ‘विंटर स्ट्राइक’ में 13 जख्मी, कीव के मेयर ने क्या बताया जाने?
- तंत्र-मंत्र की आशंका पर साधुओं की ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, घंटेभर तक चले बवाल के बाद जान बचाकर भागे बाइक से…
- गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियां पूरी: भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, 23 प्लाटून और 1300 जवानों की सबसे लंबी परेड होगी शामिल
- राम के नाम पर कांग्रेस की चुप्पी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी का राहुल गांधी पर सीधा हमला

