Hair Split Heads Remedies: दोमुंहे बाल एक बहुत आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है. महिलाएं इससे सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी करती हैं. दोमुंहे बालों की वजह से न सिर्फ बालों की खूबसूरती पर नकारात्मक असर पड़ता है, बल्कि बालों की ग्रोथ भी रुक सकती है. ऐसे में सही देखभाल और कुछ आसान तरीकों को अपनाकर इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Also Read This: सफर में की गई ये आम गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, ट्रैवल से पहले जरूर जान लें सही स्किन केयर टिप्स

दोमुंहे बाल होने के कारण
- 1- ज्यादा हीट स्टाइलिंग जैसे ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर और कर्लर का इस्तेमाल.
- 2- केमिकल ट्रीटमेंट जैसे हेयर कलर, रिबॉन्डिंग और स्मूदनिंग.
- 3- बालों में नमी की कमी.
- 4- गलत तरीके से या बार-बार शैंपू करना.
- 5- गीले बालों में जोर से कंघी करना.
- 6- धूप, धूल और प्रदूषण का असर.
Also Read This: गुड़ पाउडर या स्टीविया, जानिए रिफाइंड शुगर का बेहतर विकल्प कौन सा और सेहत के लिए क्या है सही
दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के आसान तरीके
- 1- नियमित ट्रिमिंग बहुत जरूरी है. हर 6 से 8 हफ्ते में बालों के सिरे कटवाएं.
- 2- तेल मालिश करें. नारियल तेल, बादाम तेल या आर्गन ऑयल से हफ्ते में 2 बार मालिश करें.
- 3- कंडीशनर और हेयर मास्क का इस्तेमाल करें. हर बार बाल धोने के बाद कंडीशनर और हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं.
- 4- घरेलू उपाय अपनाएं. अंडा, दही और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल या एलोवेरा जेल बालों को पोषण देता है और स्प्लिट एंड्स कम करता है.
- 5- हीट से दूरी बनाएं. जरूरत न हो तो हीट टूल्स का इस्तेमाल न करें. अगर करें तो हीट प्रोटेक्टेंट जरूर लगाएं.
- 6- खानपान पर ध्यान दें. प्रोटीन, आयरन, बायोटिन और ओमेगा-3 से भरपूर भोजन बालों के लिए फायदेमंद होता है.
Also Read This: इन स्टेप्स को फॉलो कर हरे मटर करें फ्रीज, साल भर खाएं सब्जी, पराठे और कचौरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


