पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान शहर से एक सनसनीखेज और हिंसक घटना सामने आई है. यहां शादी समारोह के दौरान नूर आलम महसूद के घर पर बड़ा फिदायीन हमला किया गया. नूर आलम महसूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का पूर्व आतंकी था और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हमले में नूर आलम महसूद समेत कम से कम 5 लोगों की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में TTP के पूर्व आतंकी नूर आलम महसूद के घर शादी समारोह के दौरान आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान शहर से एक बेहद चौंकाने वाली और हिंसक घटना सामने आई है. जहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के पूर्व आतंकी नूर आलम महसूद के घर पर शादी समारोह के दौरान बड़ा फिदायीन हमला हुआ, जिसमें अब तक मिली जानकारी के मुताबिक नूर अलाम महसूद समेत 5 लोगो की मौत हो चुकी है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एसेट के घर पर हुए फिदायीन हमले की वीडियो शादी समारोह की वीडियो रिकॉर्डिंग में रिकॉर्ड हुई, जिसमें जहां एक तरफ शादी का जश्न चल रहा था नाच गाना हो रहा था तभी अचानक तेज आवाज के साथ एक कमरे में धमाका हो गया. धमाके के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. धमाके के बाद की आई तस्वीरें और दर्दनाक थी. हर तरफ क्षत विक्षत शव देखे जा सकते हैं.
नूर आलम महसूद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान शहर में रह रहा था. उसके लड़ाके टीटीपी के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर अभियानों में हिस्सा लेते थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के पूर्व आतंकी नूर आलम महसूद के घर पर किया गया फिदायीन आत्मघाती हमला टीटीपी की साजिश हो सकता है.
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में नूर आलम महसूद टीटीपी के जज़्ब ए अज्ब ऑपरेशन के विरोध में टीटीपी से अलग हो गया था और ISI के साथ मिल गया था. इसके बाद ISI के कहने पर डेरा इस्माइल खान में नूर आलम महसूद ने अपने साथ टीटीपी छोड़ने वाले आतंकियों की एक प्राइवेट सेना खड़ी की और इसे ISI और सेना ने शांति कमेटी का नाम दिया था. इसका काम टीटीपी के आतंकियों से लड़ना था. इसी कारण इस ग्रुप को पाकिस्तानी सेना और ISI गुड तालिबान भी कहती थी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


