Sunidhi Chauhan Goa Concert Advisory: गोवा में होने वाले फेमस सिंगर सुनिधि चौहान के लाइव कॉन्सर्ट से ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य की चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने कॉन्सर्ट के आयोजकों के लिए सख्त एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में साफ कहा गया है कि कॉन्सर्ट के दौरान ऐसे गाने नहीं गाए जाएं, जो तंबाकू, धूम्रपान या शराब जैसी बुराइयों को बढ़ावा देते हों.

प्रशासन ने यह कदम किशोर न्याय अधिनियम (JJ एक्ट) 2015 के तहत बच्चों की सुरक्षा और उनके मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया है. चूंकि इस शो में बड़ी संख्या में बच्चों के शामिल होने की उम्मीद है, इसलिए कार्यक्रम की मर्यादा बनाए रखने पर खास जोर दिया गया है.

Also Read This: सलमान खान फिल्म्स ने रिलीज किया ‘मातृभूमि’ गाना, बैटल ऑफ गलवान की पहली म्यूजिकल झलक आई सामने…

Sunidhi Chauhan Goa Concert Advisory
Sunidhi Chauhan Goa Concert Advisory

कब है सुनिधि चौहान का कॉन्सर्ट

दरअसल, ‘द अल्टीमेट सुनिधि लाइव’ कॉन्सर्ट का आयोजन 25 जनवरी 2026 को गोवा के वर्ना स्थित 1919 स्पोर्ट्ज क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस कॉन्सर्ट में पांच साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को भी एंट्री दी गई है. इसी वजह से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि बच्चों की मौजूदगी में गानों का चयन बहुत सोच-समझकर करना जरूरी है.

Also Read This: Nimrat Kaur ने पिता Bhupender Singh की पुण्यतिथि पर शेयर किया पोस्ट, लिखा- उनकी बेटी कहलाने पर गर्व है …

किन गानों पर जताई गई आपत्ति

यह पूरी कार्रवाई चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पंडितराव धारेनवर की शिकायत के बाद शुरू हुई है. उन्होंने सुनिधि चौहान के कुछ मशहूर गानों जैसे ‘बीड़ी जलाइले’ और ‘शराबी’ पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि ऐसे गाने तंबाकू और शराब के सेवन को ग्लैमराइज करते हैं, यानी इन्हें आकर्षक बनाकर दिखाते हैं.

डॉ. पंडितराव का तर्क है कि बच्चों के सामने इस तरह के गाने परफॉर्म करने से उनके मन पर गलत असर पड़ सकता है और वे नशीले पदार्थों के इस्तेमाल को सामान्य समझने लग सकते हैं.

Also Read This: Battle Of Galwan के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर आया सामने, 24 जनवरी को रिलीज होगा फुल सॉन्ग…

एडवाइजरी में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के साल 2019 के एक फैसले का भी जिक्र किया गया है. इस फैसले में कहा गया था कि तंबाकू और शराब को बढ़ावा देने वाले गाने बच्चों पर बुरा असर डाल सकते हैं. नाबालिगों की मौजूदगी में आयोजकों और कलाकारों को ज्यादा संवेदनशीलता बरतनी चाहिए.

अब एडवाइजरी के जरिए आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कॉन्सर्ट का पूरा कंटेंट बच्चों के लिए सुरक्षित और सामाजिक रूप से जिम्मेदार हो. प्रशासन ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक निवारक कदम है, जिसका मकसद किसी के काम में रुकावट डालना नहीं, बल्कि बच्चों के हितों की रक्षा करना है.

Also Read This: Suryakumar Yadav पर 500 करोड़ के मानहानि का केस करेंगी Khushi Mukherjee, जानिए क्या है मामला …

Sunidhi Chauhan Goa Concert Advisory
Sunidhi Chauhan Goa Concert Advisory

Also Read This: Gauri Spratt के साथ रहने वाले हैं Aamir Khan, एक्टर ने कहा- मैं पहले ही उससे शादी कर …

सुनिधि चौहान का नहीं आया कोई रिएक्शन

सुनिधि चौहान पहली कलाकार नहीं हैं, जिन्हें इस तरह की एडवाइजरी का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले दिलजीत दोसांझ, करण औजला और कोल्डप्ले जैसे बड़े कलाकारों को भी डॉ. पंडितराव की शिकायतों के आधार पर नोटिस मिल चुके हैं. फिलहाल सबकी नजर इस बात पर है कि सुनिधि चौहान इस एडवाइजरी पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.

Also Read This: Shahid Kapoor के साथ लड़ाई पर Vishal Bhardwaj ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शाहिद मेरे अग्रेशन को समझता है …