कुंदन कुमार/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कार्यालय में शनिवार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद कार्यालय पहुंचे और सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

वरिष्ठ नेताओं की रही मौजूदगी

कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल वारी सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय, पिछड़ा वर्ग उत्थान और समतामूलक समाज के योगदान को याद किया।

प्रदेशभर में आयोजन

तेजस्वी यादव ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन संघर्ष और सिद्धांतों से भरा रहा है, जो आज भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जयंती को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में राजद की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।