वसंत पंचमी पर प्रभु श्रीरामलला सरकार को गुलाल लगाने के साथ ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होली महोत्सव का शुभारम्भ हो चुका है. वसंत पंचमी पर श्रीरामलला प्रभु के गालों पर गुलाल लगाया गया. शुक्रवार से यह क्रम होलिका दहन तक नित्य चलेगा. पुजारीगणों ने भी परस्पर गुलाल का टीका लगाया. स्थापित परम्परा के अनुसार वसंत पंचमी से ही होली पर्व का शुभारंभ माना जाता है.
बता दें कि वसंत पंचमी के साथ देशभर में होली पर्व की शुरुआत हो गई है. विशेषकर मथुरा-वृंदावन और बरसाना में होलीउत्सव की शुरुआत वसंत पंचमी से हो जाती है. इसी कड़ी में अयोध्या में भी रामलला को गुलाल लगाकर पर्व का शुभारंभ कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : नव वर्ष पर श्रीराम मंदिर में स्थापित किया जाएगा श्रीराम यंत्र, आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि
राम मंदिर में वर्षभर विभिन्न अनुष्ठान होते रहते हैं. सभी मुख्य पर्व मंदिर में धूमधाम से मनाए जाते हैं. वही आगामी 19 मार्च को एक और आयोजन होने वाला है. श्रीराम मंदिर के दूसरे तल पर श्रीराम यंत्र की स्थापना होने जा रही है. जिसकी स्थापना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. यंत्र की स्थापना भारतीय नव वर्ष यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (19 मार्च) को होगी. इसके लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू को निमंत्रण दे दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


