अमेरिका से चल रहे भारी तनाव के बीच ईरान पर अगले कुछ घंटों में बड़े हमले की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते कई देशों की सैकड़ों फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं। इस तरह की हलचलें बढ़ने से मध्य पूर्व में तनाव चरम स्तर पर पहुंच गया है। कथित तौर पर अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य हमले की आशंका बढ़ गई है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों या 24-48 घंटों में ईरान पर हमला किया जा सकता है। अमेरिकी सेना ने मध्य पूर्व में भारी सैन्य तैनाती की है। USS अब्राहम लिंकन एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है, जबकि अतिरिक्त टैंकर विमान (KC-135 और KC-46) और अन्य युद्धपोतों की मौजूदगी बढ़ गई है।

ईरान पर अगले कुछ घंटों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बड़ा हमला होने की आशंका है। इसके चलते ईरान और इजरायल के हवाई क्षेत्रों से गुजरने वाली तमाम उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएस साउदर्न कमांड और CENTCOM ने उच्च सतर्कता बरती है। ट्रंप प्रशासन ईरान के आंतरिक विरोध प्रदर्शनों पर क्रूर दमन और मिसाइल क्षमता के पुनर्निर्माण को लेकर सख्त रुख अपना रहा है। वहीं इस पर ईरान की ओर से कड़ी चेतावनी जारी की गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी हमले को “पूरी तरह से युद्ध” माना जाएगा और “अधिकतम बल” से जवाब दिया जाएगा। 

इस हमले की आशंका के बीच ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने भी “ट्रिगर पर उंगली” रखने का दावा किया है। तेहरान ने अमेरिकी हमले को “सभी-आउट वॉर” घोषित करने की बात कही है। इज़रायल भी उच्च अलर्ट पर है। तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने कहा कि इज़रायल ईरान पर हमले का “अवसर तलाश” रहा है और उन्होंने तेहरान को चिंता जताई। 

ईरान ने भी अपनी कई उड़ानों को रद्द किया है। सोशल मीडिया और OSINT रिपोर्ट्स में “जीरो ऑवर” की चर्चा है, जहां जेरेड कुश्नर की इज़रायल यात्रा हमले को टाल रही है, लेकिन उनकी वापसी के बाद हमला संभव माना जा रहा है। इज़रायल और ईरान के ऊपर से गुजरने वाली विभिन्न देशों की वाणिज्यिक उड़ानें रद्द हो गई हैं। KLM, एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज, लुफ्थांसा आदि ने तेल अवीव, दुबई, सऊदी अरब और UAE के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m