अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली. शंकराचार्य महराज को संगम स्नान से रोके जाने और उनके साथ कथित पुलिसिया दुर्व्यवहार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी चंदौली ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर संतों और सनातन परंपरा के अपमान का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि धर्म के नाम पर जनता की भावनाओं को भड़काकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा सरकार आज स्वयं धर्माचार्यों का अपमान कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूज्य शंकराचार्य को संगम स्नान से रोकना न केवल एक संत का, बल्कि पूरी सनातन परंपरा का अपमान है. यह कृत्य सरकार की संकीर्ण मानसिकता और सत्ता के अहंकार को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी में किसी की भी रोटी गाय को नहीं जाती, मैंने तो आज तक जाते हुए नहीं देखी- अखिलेश यादव

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि कम उम्र के ब्राह्मण बटुकों के साथ कथित दुर्व्यवहार और उनकी शिखा उखाड़ने जैसी घटनाएं अत्यंत निंदनीय है. जो सनातन संस्कृति के मूल्यों के विरुद्ध है. ऐसे कृत्यों से देशभर के श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.
अरुण द्विवेदी ने दावा किया कि शंकराचार्य के अपमान को लेकर आमजन में भारी आक्रोश है और यही जनाक्रोश भविष्य में अहंकारी सरकार के पतन का कारण बनेगा. उन्होंने दो टूक कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि पार्टी हमेशा से संतों, धार्मिक परंपराओं और धार्मिक स्वतंत्रता के सम्मान के पक्ष में रही है और भविष्य में भी किसी भी प्रकार के धार्मिक अपमान के खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी.