Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट की पूर्णपीठ की ओर से इस साल से माह में दो शनिवार न्यायिक कार्य दिवस घोषित करने पर शनिवार को वर्किंग डे रहेगा, हालांकि वकीलों ने विरोध स्वरूप स्वैच्छा से न्यायिक कार्यों से दूर रहकर पैरवी नहीं करने का निर्णय लिया है। वकीलों में इस बात का भी रोष है कि मामले में गठित कमेटी की रिपोर्ट से वकीलों को अवगत नहीं कराया गया। ऐसे में हाईकोर्ट बार, जयपुर और जोधपुर स्थित एडवोकेट्स एसोसिएशन व लॉयर्स एसोसिएशन ने कार्य बहिष्का कर निर्णय लिया है।

हाईकोर्ट बार अध्यक्ष राजीव सोगरवाल ने बताया कि पूर्व में इस संबंध में विवाद होने पर हाईकोर्ट प्रशासन ने पांच जजों की कमेटी बनाई थी। जिसे 21 जनवरी तक एक्टिंग सीजे को रिपोर्ट सौंपनी थी, लेकिन इस कमेटी की रिपोर्ट की जानकारी एसोसिएशन नहीं दी गई और शनिवार को मुकदमों की सुनवाई की सूची जारी कर दी गई।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट की पूर्णपीठ की बैठक में गत 12 दिसंबर को निर्णय हुआ था। जिसमें तय किया गया था कि अदालतों को में बढ़ते मुकदमों को देखते हुए हर माह दो शनिवार को मुकदमों की सुनवाई की जाएगी। ऐसे में साल में 24 दिन अतिरिक्त कार्यदिवस के रूप में मिलेंगे।
इस निर्णय का विरोध करते हुए वकीलों का कहना है कि इससे कामकाज प्रभावित होगा। अभी वकील शनिवार को अपने कार्यालय का अवकाश रखते हैं और सोमवार को सूचीबद्ध मुकदमों की तैयारी के लिए रविवार को काम करते हैं, लेकिन हाईकोर्ट के इस निर्णय से अब वकीलों को सातों दिन काम करना पड़ेगा।
पढ़ें ये खबरें
- अभिषेक शर्मा या फिर विराट कोहली, T20I की 33 पारियों के बाद कौन है असली बाजीगर?
- ललन सिंह का राहुल गांधी पर तीखा हमला, कहा- राजनीति में मेंढक की तरह उछलते रहते हैं
- चीन को लेकर कनाडा को ट्रंप की धमकी, बोले- कोई समझौता हुआ तो तुरंत 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा
- भोजशाला में शांति से हुई पूजा और नमाज : लंबी ड्यूटी की चुनौती के बाद मिली सफलता, खुशी से झूम उठे पुलिसकर्मी, डीजे की धुन पर मनाया जश्न
- रायपुर साहित्य उत्सव : ‘भारत का बौद्धिक विमर्श’ सत्र बना वैचारिक मंथन का केंद्र, उपनिषद से AI तक वक्ताओं ने रखे विचार, ‘नई पीढ़ी की फिल्मी दुनिया’ और लोकगीतों पर भी हुई परिचर्चा

