अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सीएम डॉ मोहन यादव ने ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ का शुभारंभ किया। वहीं उन्होंने बैलगाड़ी चलाकर जनता का दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री ने बैलगाड़ी की लगाम थामकर उसे आगे बढ़ाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीएम ने शंख और खड़ताल बजाकर धर्म ध्वजा लहराई और भजन भी गाया।
प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव रविवार की सुबह एक अलग ही अंदाज में नजर आए। वे सुबह ‘आनंद उत्सव राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उत्सव का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय संस्कृति, खेल और सामुदायिक मेलजोल को बढ़ावा देना है।

परंपरा और सादगी का संगम
उत्सव के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने अपनी सादगी से वहां मौजूद नागरिकों को अचंभित कर दिया। पारंपरिक परिवेश के बीच मुख्यमंत्री ने स्वयं बैलगाड़ी चलाई। उन्होंने न केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि खुद हाथ में लगाम थामकर उसे आगे बढ़ाया।
भजन भी गाया
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ‘राहगीरी उत्सव’ में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान सीएम ने शंख और खड़ताल भी बजाई। साथ ही धर्म ध्वजा लहराया और भजन भी गाया।
सीएम ने ली परेड की सलामी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में “राहगीरी उत्सव” के पहले पुलिस बीएसएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त परेड की सलामी भी ली।

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक
सीएम डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर यातायात सुरक्षा को लेकर भी संदेश दिया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और बच्चों को उपहार वितरित किए। राहगीरी के दौरान विभिन्न मंचों पर उनका स्वागत और सम्मान भी किया गया।

उज्जैन को मिलेगी करोड़ों की सौगात
आपको बता दें कि सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री धर्म नगरी को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


