राजकुमार पाण्डेय की कलम से
नेताजी के बदले ‘देवता’
राजनैतिक नियुक्तियों की सूची में जगह फिक्स करने के लिए प्रदेश के एक नेताजी ब्रम्हा, विष्णु, महेश यानी निर्णायकों के खूब चक्कर काट रहे थे. उम्मीद थी कि नया साल लगते ही उनकी किस्मत भी चमक जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. अब राष्ट्रीय समीकरण फिर बदले तो नेताजी ने एक निर्णायककर्ता से किनारा कर नए निर्णायककर्ता से समीकरण साधना शुरू कर दिए हैं. नेताजी को उम्मीद है कि इस बदलाव से उनकी किस्मत का सितारा एक बार फिर चमककर ही रहेगा.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: कार्यकर्ता ने ही भेजे इंदौर के फोटो.. इससे अच्छा तो कलेक्टर बने रहना ही अच्छा था.. बाद में विपक्षी दल पहले अपने..पब्लिक फोरम पर कलेक्टर को लगने लगा है डर
‘गौभक्त’ नेताजी की तलाश
भोपाल गौकशी मामले में जांच इतनी रफ्तार से चली कि अब तक पुलिस यह तक पता नहीं लगा पाई है कि स्लाटर हाउस तक गायें पहुंची कैसे. खबर है कि इसके पीछे का कारण गौभक्त नेताजी का हाथ बताया जा रहा है. जांच दल पूरे मामले में कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन असली मुलजिम तक पहुंचने में कठिनाई महसूस हो रही है. यही कारण है कि जांच की रफ्तार में ऐसी चाबी भरी गई है कि जांच भी चलती रही और असली मुलजिमों का बाल भी बांका न हो.
ये भी पढ़ें: पॉवर गॉशिप: असली ठेकेदार अधिकारी या नेता…पर काटने के लिए तैयार कर लिए फर्जी कागजात…हम अपात्र तो वो हैं कौन से पात्र…फोन पर चलता रहा फुल अपडेट…
उत्तरायण होने को कोई नेता तैयार नहीं
भगवान सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण हो गए. इस बीच एक कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की जमावट हुई तो भोपाल उत्तर विधानसभा का जिक्र छिड़ गया. सबने एक-दूसरे से पूछा कि 2028 में कौन दावेदारी करेगा. सबके सब नेता एक-दूसरे को निहारते रहे. किसी भी ने ठोक कर नहीं कहा कि उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए वह आगे आएगा. संक्रांति पखवाड़ा चल ही रहा था कि एक वरिष्ठ कार्यकर्ता बोल बैठा 2028 में उत्तरायण होने को कोई तैयार नहीं है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


