अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले से पेंशन घोटाले का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक SECL के रिटायर्ड आदिवासी कर्मचारी को पेंशन चालू कराने का झांसा देकर 6 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह पूरा मामला खैरहा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, अर्झुला निवासी आदिवासी लामू बैगा, जो SECL से वर्ष 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे, उन्हें नियमित पेंशन मिल रही थी। कुछ समय बाद उनकी पेंशन अचानक बंद हो गई। जिसे चालू कराने के प्रयास में वे लगातार आवेदन देते रहे। इसी दौरान आरोपी भूपेंद्र मिश्रा और संजय मिश्रा ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए पेंशन चालू कराने का भरोसा दिलाया।
ये भी पढ़ें: महिला का तलाक का केस लड़ने वाले अधिवक्ता ने पति की करा दी जमानतः जज के सामने दी देख लेने की धमकी, मामला पहुंचा थाने
अलग-अलग तारीखों पर निकाले लाखों रुपये
आरोप है कि आरोपियों ने बैंक, चेक और ऊपर तक पहुंच का हवाला देकर धीरे-धीरे पीड़ित के खाते से अलग-अलग तारीखों में लाखों रुपये निकलवा लिए। 29 नवंबर 2025 को 1 लाख 43 हजार रुपये, 2 दिसंबर 2025 को 3 लाख 50 हजार रुपये और 4 दिसंबर 2025 को 2 लाख रुपये निकाले। इसी तरह से कुल 6 लाख 43 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित को केवल 50 हजार रुपये दिए गए, शेष रकम हड़प ली गई।
ये भी पढ़ें: रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर गड्ढों का मामलाः अधिकारियों से परेशान विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
पैसे रिटर्न मांगने पर धमकी
इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप है कि जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो उसे धमकाया गया। आरोपियों ने कहा कि ऊपर तक हमारी पहुंच है, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। पीड़ित का कहना है कि मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक नुकसान से वह बेहद परेशान है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, आदिवासी कल्याण विभाग, आईजी शहडोल और स्थानीय थाना प्रभारी को भी भेजी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


