लुधियाना। लुधियाना के सुंदर नगर स्थित घाटी मोहल्ले में रविवार की सुबह भयानक आगजनी की घटना हुई है। यहां खड़े एक सी.एन.जी. ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते ट्रक में रखा गैस सिलेंडर किसी बम की तरह जोरदार धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर होने के कारण आग और भी भीषण हो गई जो मिनटों में ट्रक को आग का गोला बना दिया। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि दूर तक दिखाई दे रही थी।
यह ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। अचानक उसमें आग लग गई। ट्रक में गद्दे बनाने वाली फोम लदी हुई थी, जिसके आग कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। अच्छी बात यह रही कि ट्रक चालक ने समय रहते सूझबूझ दिखाई और आग भड़कते ही गाड़ी से बाहर कूद गया, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया। हालांकि ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है।

फायर स्टेशन सुंदर नगर के अधिकारियों के अनुसार कंट्रोल रूम में सुबह पर ट्रक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। फोम की वजह से आग बहुत तेज थी, जिसे देखते हुए तुरंत एक के बाद एक दो फायर टेंकर मौके पर रवाना किए गए। दमकल विभाग के मुलाजिमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
- Delhi Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर
- Sangathan Srijan Abhiyan: मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी, यूपी-बिहार, मेघालय, गोवा, नागालैंड के बनाए गए पर्यवेक्षक
- बंगाल राजनीति में आया ‘भूचाल’! ममता बनर्जी की मंत्री शशि पांजा को थमाया नोटिस, चुनाव से पहले EC का बड़ा एक्शन
- आंतरिक लोकतंत्र नहीं… कांग्रेस को अलविदा कह शकील अहमद के बयान ने मचाया सियासी बवाल, BJP बोली- पार्टी को बर्बाद करने में राहुल की बड़ी भूमिका
- गरुड़ पुराण के अनुसार, इन पांच लोगों से दूर रहना ही माना गया है बेहतर

