राहुल शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश के शहीद जवान शैलेंद्र सिंह भदौरिया को भिंड जिले की अटेर विधानसभा के चितावली गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सभी आंखें नम हो गई। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी।

6 साल के मासूम बेटे ने दी मुखाग्नि

सेना की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जवान शहीद को अंतिम सलामी दी। जवान शैलेंद्र सिंह के बेटे भावेश ने मुखाग्नि दी।पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारी एवं जवानों की टुकड़ी पहुंची तो जिले के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे थे। पूरा गांव शहीद शैलेंद्र भदौरिया अमर रहे के नारों से गूंज उठा।

22 जनवरी को कश्मीर के डोडा में हुए थे शहीद

बता दें कि शैलेंद्र सिंह भदौरिया 22 जनवरी को आतंकवादी विरोधी अभियान के तहत सैनिकों को जम्मू कश्मीर के डोडा में ले जा रहे थे तभी गाड़ी गहरी खाई के जा गिरी जिसमें 10 जवान शहीद और 11 घायल हुए थे। उसी हादसे में शैलेन्द्र भी शहीद हो गए। साल 2005 में सेना में भर्ती हुए थे। शैलेंद्र के बड़े भाई सुखदेव सिंह भी सेना से रिटायर हैं और छोटे भाई हरेंद्र सिंह अभी सेना में कार्यरत हैं। पिता ने अपने तीनों बेटों को मां भारती की रक्षा के लिए सेना में भेजे थे। उनका एक बेटा शहीद हो गया। शहीद शैलेंद्र की दो बेटी अर्चिता 11 वर्ष, राधिका 9 वर्ष एवं एक बेटा भावेश 6 वर्ष है।

शैलेंद्र के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा

जवान शहीद की पत्नी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लोगों से कहा रोना धोना बंद करें अब कुछ होने वाला नहीं है। अपने पति की बल्यइयां लेती हुई दिखीं। पत्नी के साहस को देख लोगों की आंखें नम हो गई। पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह भी अपने पूर्व सैनिकों के साथ पहुंचे। उन्होंने कहा- चंबल का भिंड वीरों की भूमि है और देश की रक्षा के लिए यहां के जवान हमेशा अपना बलिदान देते रहे हैं। शैलेंद्र के बलिदान को भी हमेशा याद रखा जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर आरोपी मंत्री को सलामी! हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी सरकार बेपरवाह,

रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर गड्ढों का मामलाः अधिकारियों से परेशान विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

हनुमंत भदौरिया, शहीद के पिता

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m