अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले से गरीब और आदिवासी वर्ग के शोषण की एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां शासन की बिजली बिल माफी योजना के बावजूद ग्रामीणों से कथित तौर पर जबरन वसूली का आरोप लगा है। ग्राम जुगवारी के आदिवासी ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर धमकी देकर पैसे ऐंठने का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।

जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत ग्राम जुगवारी से बिजली विभाग में कथित भ्रष्टाचार और गरीब आदिवासियों के शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर शहडोल को लिखित ज्ञापन सौंपते हुए बिजली विभाग के तीन लाइनमैनों पर अवैध वसूली और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन की ओर से गरीब और आदिवासी परिवारों के बिजली बिल माफ किए जाने के बावजूद उनसे जबरन पैसे वसूले गए।

ये भी पढ़ें: पेंशन के नाम पर ठगी: शहडोल में SECL के रिटायर्ड कर्मचारी से ऐंठे 6.43 लाख, पैसा वापस मांगने पर ठगों ने कहा- कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

डर दिखाकर वसूली

ग्राम जुगवारी के निवासी वर्ष 2023-24 से बिजली बिल न आने के कारण शासन की बिल माफी योजना के अंतर्गत आते हैं। इसी दौरान बिजली विभाग के लाइनमैन राजेंद्र गुप्ता, अमित यादव और सोनू पटेल ग्रामीणों के घर पहुंचे और लाइन काटने की धमकी देते हुए बिल जमा करने का दबाव बनाया। आरोप है कि डर के कारण उन्होंने अलग-अलग तारीखों में इन कर्मचारियों को नकद राशि दे दी। दस्तावेज़ों के अनुसार साल 2025 में कुल 12 ग्रामीणों से अलग-अलग रकम वसूली गई, जिसकी कुल राशि 49,600 रुपये बताई गई है।

ये भी पढ़ें: रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर गड्ढों का मामलाः अधिकारियों से परेशान विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

गरीब और अनपढ़ होने का उठाया फायदा

आरोप यह भी है कि यह राशि न तो विभागीय खाते में जमा की गई और न ही उपभोक्ताओं के बिल में समायोजित हुई। ग्रामीणों ने जब विभाग में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि उनके नाम से कोई भुगतान दर्ज ही नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सभी गरीब और अनपढ़ आदिवासी हैं, जिनका फायदा उठाकर यह अवैध वसूली की गई। आरोप है कि कुछ अन्य कर्मचारियों का भी मौन समर्थन इस पूरे मामले में शामिल हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच, दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई, वसूली गई राशि की वापसी या बिल समायोजन की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m