सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां छुई मिट्टी खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह खदान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। यह पूरा मामला जियावन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्राहा परसोहर का है।
जिले के चौकी कुंदवार, थाना जियावान अंतर्गत ग्राम परसोहर में छुई यानी पोतने वाली मिट्टी निकालते समय बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी धंसने से पांच लोग दब गए, जिनमें तीन की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, विवार को गांव के बाहर स्थित छुई निकालने वाले स्थान पर महिलाएं और बालिकाएं खुरपी से मिट्टी खोद रही थीं। इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और सभी लोग उसके नीचे दब गए।
ये भी पढ़ें: रेलवे फाटक ओवरब्रिज पर गड्ढों का मामलाः अधिकारियों से परेशान विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
घटना की सूचना मिलते ही चौकी कुंदवार पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों, सरपंच और पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी हटाई गई। रेस्क्यू के दौरान दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जबकि दो बालिकाओं और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: MP Board Exam 2025-26: बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्न-पत्रों की डबल पैकिंग, मोबाइल एप से होगी निगरानी
वहीं कौशल्या सिंह और सकमुनि सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों की स्थिति सामान्य है। इधर, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़े करता है कि जान जोखिम में डालकर मिट्टी निकालने जैसे काम आखिर कब तक चलते रहेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


