मोहम्मद आलम, महराजगंज. एक हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के मुख्य कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में करिश्मा देखने को मिला है, जहां एक साथ जुड़े हुए जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है. जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी हुई अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी.

इसे भी पढ़ें- काशी में काला कांडः कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, जानिए कैसे खुली गंदे खेल की पोल…

बता दें कि नवजात जुड़वा बच्चे दो बदन और एक जान की अवस्था में पैदा हुए थे, जिसे देखने वाले लोग इसे विज्ञान का चमत्कार मान रहे हैं तो कुछ इसे कुदरत का नायाब करिश्मा बता रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने तत्काल सर्जरी की और जटिल ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चों को सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में नया मोड़, SIT जांच के दौरान अधिकारियों के बयानों में विरोधाभास

अस्पताल प्रशासन के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही है और मां के साथ दोनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं. फिलहाल सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. इस दुर्लभ घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है और लोग इसे जीवन और विज्ञान की अनोखी मिसाल बता रहे हैं.