मुंबई की लोकल ट्रेन में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. धारदार चाकू लेकर यात्रा कर रहे एक शख्स ने दूसरे यात्री को चाकू घोपकर हत्या कर दी. मुंबई के पश्चिम रेलवे लाइन के मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ये घटना हुई है. पेट में धारदार हथियार घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान कॉलेज प्रोफेसर आलोक सिंह के रूप में हुई है. मुंबई लोकल ट्रेन में एक कॉलेज प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना मालाड स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय मामूली कहासुनी के बाद हुई. हमलावर ने प्रोफेसर के पेट में चाकू मारा और मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हिरासत में लिया गया. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

महाराष्ट्र में मुंबई की लोकल ट्रेन में मामूली कहासुनी के बाद एक कॉलेज प्रोफेसर की हत्या कर दी गई. ये घटना मालाड रेलवे स्टेशन पर हुई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कॉलेज खत्म होने के बाद आलोक सिंह विले पार्ले स्टेशन से लोकल ट्रेन से मालाड जा रहे थे.

ट्रेन से उतरने को लेकर मालाड स्टेशन पर आरोपी के साथ उनका विवाद हो गया. झगड़े के दौरान हमलावर ने धमकी दी कि वह इसका बदला लेगा. जैसे ही ट्रेन मलाड स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंची, आलोक उतरने के लिए दरवाजे की ओर बढ़े, तभी हमलावर ने अचानक उनके पेट में चाकू मार दिया. इससे पहले की यात्री कुछ समझ पाते, उससे पहले ही हमलावर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया.

गंभीर रूप से हमले में घायल आलोक सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी स्टेशन से फरार हो गया, जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. वीडियो में आरोपी तेजी से भाग रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बोरीवली जीआरपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी ओमकार एकनाश शिंदे को हिरासत में ले चुकी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मृतक आलोक सिंह और हमला करने वाला आरोपी, दोनों ही मालाड इलाके के रहने वाले हैं. अब इसी आधार पर पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने किसी पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया या सिर्फ मामूली कहासुनी से बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने मृतक को चाकू मार दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m