अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में थाने के ठीक सामने खुलेआम दबंगई का नजारा देखने को मिला, जहां एक निजी बस मालिक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि धक्का-मुक्की करते हुए कानून को चुनौती दे डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं।
दो बस संचालकों के बीच विवाद
मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे का है, जहां परमिट को लेकर दो बस संचालकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर प्रधान आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी एवं आरक्षक सूर्य मणि त्रिपाठी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देने लगे। इसी दौरान दादू एंड संस कंपनी की बस क्रमांक MP 19 P 0698 बीच सड़क पर खड़ी कर सवारियां उतारी जा रही थीं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था।
नगर निगम प्रशासन की सख्तीः टैक्स जमा नहीं करने पर 5 बकायादारों की संपत्ति कुर्क, 100 लोगों की सूची
ड्यूटी पर तैनात जवान को धक्का देकर डराने का प्रयास
पुलिसकर्मियों द्वारा नियमों का हवाला देते हुए बस को सड़क से हटाने को कहा गया, लेकिन कुछ ही देर में बस मालिक मृगेंद्र मिश्रा उर्फ दीपू मौके पर पहुंच गया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मालिक ने पुलिसकर्मियों से ऊंची आवाज में बहस शुरू की, गाली-गलौज की और ड्यूटी पर तैनात जवान को धक्का देकर डराने का प्रयास किया। यह पूरी घटना थाना परिसर के सामने हुई, जिसने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या अब कानून का खौफ पूरी तरह खत्म हो चुका है।
निगम स्लॉटर हाउस में गौमांस का मामलाः असलम चमड़े को भेजा जेल, रिमांड खत्म पर SIT ने कोर्ट में
पहले भी कुचलने की घटना सामने आ चुकी
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहडोल बस स्टैंड पर दादू एंड संस कंपनी की बस द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी महेश पाठक को कुचलने की घटना सामने आ चुकी है। बार-बार सामने आ रही घटनाएं कंपनी प्रबंधन के रवैये और प्रशासनिक सख्ती की कमी की ओर इशारा कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि यदि पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की घटना हुई और शिकायत प्राप्त होती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


