अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले में आज रविवार की शाम एक जमीन विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया गांव की बताई जाती है और गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है। मृतकों की पहचान तिलौथू के उचैला गांव निवासी 45 वर्षीय रुपेश सिंह एवं तिलौथू निवासी विनय प्रजापति के रूप में हुई है।

पंचायती के दौरान चली गोली

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में बीच पंचायती चल रही थी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गरमा गरम बहस हुई और फिर विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मार दी, जिससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। इनके शरीर पर क्रमशः पांच व सात गोलियों के निशान मिले हैं।

दोनों मृतक प्रॉपर्टी डीलर

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक प्रॉपर्टी डीलर बताए जाते हैं। मृतक के परिजनों के अनुसार डुमरिया गांव निवासी पप्पू सिंह ने दोनों लोगों को एक जमीन के मामले में फोन करके गांव बुलाया था, जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि परिजनों ने किसी भी पूर्व के विवाद से इनकार किया है।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रोहतास एसपी रौशन कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। उनके साथ सासाराम मुफस्सिल थाने एवं आसपास के कई थानों की पुलिस भी मौजूद है और गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी ने बताया कि एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है और पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

पप्पू सिंह का अपराधिक इतिहास

मामले में रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि डुमरिया गांव में पप्पू सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा दो प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है, जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि पप्पू सिंह का आपराधिक इतिहास है और दोनों लोग जिस वाहन से गांव गए थे, उसी वाहन से दोनों का शव प्राप्त हुआ है। एसपी के अनुसार पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है और आरोपी पप्पू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

ये भी पढ़ें- नीट छात्रा मौत मामले में सरकार सख्त: सम्राट चौधरी ने DGP और SIT टीम को किया तलब, पल-पल की रिपोर्ट लेने के बाद दिया यह निर्देश