लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने प्रदेशवासियों के नाम पत्र भी लिखा है. सीएम एक्स पर लिखा कि हम सभी का राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यनिष्ठा और विकास के प्रति समर्पण हमारे लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाता है. आइए, अपने अमर सेनानियों को स्मरण करने के साथ, संविधान के आदर्शों से प्रेरित होकर एक ‘सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए संकल्पित हों.

वहीं सीएम योगी ने अपनी पाती में लिखा है कि ‘मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है. ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें. सभी प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं.

इसे भी पढ़ें : भारत सरकार ने की Padma Awards 2026 की घोषणा, यूपी की ये विभूतियां होंगी सम्मानित, कला, विज्ञान और पुरातत्व के क्षेत्र में है विशिष्ट योगदान

योगी ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि ‘गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें. संविधान प्रदत्त अधिकारों के साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करें. व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों में उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र निरंतर उपलब्धि की नई ऊंचाइयों को छुए. आपके परिश्रम, अनुशासन और राष्ट्रभावना के साथ हम ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करेंगे.’