झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर के चर्चित युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस को अब भी ठोस सुराग नहीं मिला है। इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को झारखंड की DGP तदाशा मिश्रा स्वयं जमशेदपुर पहुंचीं। डीजीपी के शहर में पहुंचते ही पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई. उन्होंने सबसे पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपहरण से जुड़े अब तक जुटाए गए साक्ष्यों की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कैरव के घर से डोबो पुल तक सीन रिक्रिएशन कराकर अपराधियों के भागने के रूट को समझा. उन्होंने अपहृत उद्यमी के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मामले की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

देवांग बिष्टुपुर के मशहूर कारोबारी हैं और उनके बेटे के अपहरण के बाद उनको 10 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए कई बार कॉल भी आए. ये कॉल इंडोनेशिया से आए थे और पुलिस अब तक नंबर को ट्रैस नहीं कर पाई है.

जमशेदपुर के SSP पीयूष पांडेय ने बताया कि DGP ने अपहरण समेत अन्य आपराधिक मामलों को लेकर सख्‍त निर्देश दिए हैं। एसएसपी के अनुसार, पुलिस की विभिन्न टीमें उद्यमी की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं और जल्द ही उन्हें सकुशल वापस लाने का दावा किया गया है। मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम के एक अधिकारी ने संकेत दिया कि जांच में कुछ व्यावहारिक मुश्किलें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उद्यमी के परिजन मामले में पूरी तरह खुलकर जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं और अत्यधिक गोपनीयता बरत रहे हैं। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब यह स्पष्ट हो चुका है कि कैरव गांधी का अपहरण फिरौती (Ransom) की मांग के उद्देश्य से ही किया गया है। ज्ञात हो कि 13 जनवरी 2026 को युवा उद्यमी का अपहरण कर लिया गया था। दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी ठोस नतीजे पर न पहुंच पाना शहर के व्यापारिक वर्ग में चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें तकनीकी साक्ष्यों को खंगाल रही हैं ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

SSP पीयूष पांडेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीमें (SIT) बनाकर सभी सस्पेक्टेड ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस अपहरण कांड का खुलासा कर दिया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m