77th Republic Day. देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस (Republic Day 2026) मना रहा है. देश के हर कोने में आज पूरे सम्मान के साथ ध्वज फहराया जा रहा है. जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बीच गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘समस्त प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह दिवस हमारे राष्ट्र के गौरव, स्वाभिमान और संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक है. यह दिन उन अमर वीर स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान का स्मरण कराता है, जिनके संघर्षों के परिणामस्वरूप एक सशक्त, लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना संभव हो सकी.’

इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी को पद्म भूषण सम्मान प्रदान करने की घोषणा, राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक का भी ऐलान

सीएम ने आगे लिखा कि ‘आइए, हम सभी मिलकर देश की एकता, अखंडता और आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने में अपना योगदान दें तथा भारत को प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर करें.’ उन्होंने आगे लिखा यह दिवस हमें संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्रीय एकता का स्मरण कराता है. आइए, विकसित भारत–2047 के संकल्प को साकार करने के लिए परिश्रम, ईमानदारी और समर्पण के साथ एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें. जय हिंद. जय देवभूमि उत्तराखंड.