Pre Budget Market Strategy: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से करीब 5 फीसदी नीचे आ चुके हैं. आगे के हालात को देखते हुए जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के फाउंडर मिलन वैष्णव का मानना है कि निफ्टी में अभी कुछ समय और कमजोरी रह सकती है.

हालांकि मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा कि 24,500 से 24,750 का स्तर फिलहाल मजबूत सपोर्ट बना हुआ है. स्टॉक्स की बात करें तो उनका कहना है कि Paytm में अब गिरावट की गुंजाइश कम है. वहीं Swiggy में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है, अगर यह 296 रुपये के आसपास डबल बॉटम सपोर्ट को बनाए रखता है.

आईटी शेयरों को लेकर उन्होंने कहा कि HCL Tech और Tech Mahindra सभी टाइम फ्रेम चार्ट पर अहम मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं. मौजूदा स्तर से इन शेयरों में आगे अच्छी तेजी की संभावना है.

Also Read This: Gold at Record High: पहली बार 5000 डॉलर के पार पहुंचा सोना, जानिए 2 साल में कितना महंगा हुआ गोल्ड

Pre Budget Market Strategy
Pre Budget Market Strategy

Also Read This: आधार में होने जा रहा है बड़ा बदलाव: अब फिंगरप्रिंट नहीं, चेहरे से होगी पहचान

निफ्टी और बैंक निफ्टी की रणनीति

मिलन वैष्णव के मुताबिक डेली चार्ट पर निफ्टी 200-DMA यानी 25,412 के नीचे फिसल गया है और ओवरसोल्ड जोन में है. वहीं बड़े टाइम फ्रेम चार्ट पर निफ्टी में और गिरावट की गुंजाइश दिखती है और यह 24,758 के 50-सप्ताह मूविंग एवरेज तक जा सकता है.

हालांकि 1 फरवरी को आने वाले बजट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के फैसले को देखते हुए फिलहाल बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है. निफ्टी कुछ समय तक सीमित दायरे में कारोबार कर सकता है.

जब तक 24,500 से 24,750 का सपोर्ट बना रहता है, तब तक ऊपर की दिशा में ट्रेंड बना रह सकता है. बैंक निफ्टी की बात करें तो जब तक इसका 50-सप्ताह मूविंग एवरेज 55,467 के स्तर पर कायम है, तब तक इसका ट्रेंड मजबूत माना जाएगा. फिलहाल बैंक निफ्टी 58,473.10 के आसपास है.

Also Read This: Upcoming IPO 2026: इस हफ्ते 5 नए IPO खुलेंगे और 5 कंपनियां होंगी लिस्ट, एक क्लिक में जानिए सभी के नाम और निवेश की जानकारी

इन शेयरों पर एक्सपर्ट की राय

मिलन वैष्णव का कहना है कि आने वाले हफ्तों में वह उन शेयरों पर फोकस कर रहे हैं, जिनमें रिलेटिव स्ट्रेंथ दिख रही है. उनकी टॉप पिक्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और ल्यूपिन शामिल हैं.

BEL पिछले कुछ महीनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. बड़े टाइम फ्रेम चार्ट पर इस शेयर ने असेंडिंग ट्रायंगल बनाया है और इसमें ऊपर की ओर ब्रेकआउट की संभावना है. ल्यूपिन ने भी अपना अपट्रेंड बनाए रखा है और अभी कंसोलिडेशन फेज में है. यहां से इसमें तेजी आ सकती है.

Paytm को लेकर उनका कहना है कि कुछ निगेटिव खबरों के बावजूद इसका प्राइमरी अपट्रेंड बना हुआ है. अब इसमें नीचे की ओर जोखिम सीमित नजर आता है और रिकवरी की उम्मीद है.

Also Read This: सोना-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, देखें 20, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

Swiggy फिलहाल तकनीकी रूप से कमजोर दिख रहा है, लेकिन अगर यह 296 रुपये के आसपास सपोर्ट बनाए रखता है, तो यहां से तेज उछाल देखने को मिल सकता है.

आईटी सेक्टर की बात करें तो कुल रिटर्न भले ही कम रहा हो, लेकिन इस सेक्टर ने बाजार के मुकाबले मजबूती दिखाई है. HCL Tech और Tech Mahindra जैसे शेयर मजबूत स्थिति में हैं और आगे इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों को लेकर मिलन वैष्णव का मानना है कि मिडकैप सेगमेंट बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स अभी तकनीकी रूप से कमजोर दिख रहा है.

वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने कई महीनों का रेजिस्टेंस तोड़ दिया है और फिलहाल किसी बड़े करेक्शन के संकेत नहीं हैं. यह अभी कंसोलिडेशन में है और निफ्टी 500 के मुकाबले इसकी रिलेटिव स्ट्रेंथ में सुधार के संकेत मिल रहे हैं.

Also Read This: Q3 नतीजों से चमका Tanla Platforms का शेयर, शुरुआती कारोबार में 13% तक उछाल