देहरादून. MDDA (Mussoorie Dehradun Development Authority) का का जीरो टॉलरेंस एक्शन जारी है. इसी कड़ी में प्राधिकरण ने रविवार को ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के तहत एमडीडीए अब तक करीब 10 हजार बीघा जमीन पर बुलडोजर चला चुका है. वहीं 1000 से ज्यादा अवैध निर्माणों को सील करने की कार्रवाई हो चुकी है. एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के तृत्व में ये कार्रवाई हो रही है.

बता दें कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने पिछले तीन साल में करीब 10 हजार बीघा भूमि पर फैली अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है. प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक ये कार्रवाई किसी प्रतीकात्मक मुहिम तक सीमित नहीं है. प्राधिकरण लगातार अवैध कब्जे और प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : सीएम धामी ने आवास पर फहराया तिरंगा, संविधान की उद्देशिका की दिलाई शपथ

उपाध्यक्ष ने कहा है कि ‘प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पिछले तीन साल में 10 हजार बीघा जमीन पर बुलडोजर चलने और 1000 से ज्यादा अवैध निर्माणों को सील किया गया है. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी.