Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के शेष पांच जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा आज हो सकती है। इसे लेकर दिल्ली में पार्टी की अहम संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों में अब तक जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो सकी है, उन नामों पर आज अंतिम सहमति बनने की संभावना है।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे। डोटासरा दिल्ली पहुंच चुके हैं और शीर्ष नेतृत्व के साथ लंबित नियुक्तियों को लेकर अंतिम मंथन किया जाएगा। लंबे समय से अटकी संगठनात्मक प्रक्रिया को लेकर पार्टी नेतृत्व अब तेजी से निर्णय लेने के मूड में है।
इन जिलों में नहीं हो सकी थी घोषणा
बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद और जयपुर शहर में जिला अध्यक्षों की घोषणा अब तक नहीं हो पाई थी। इन जिलों में संगठनात्मक संतुलन, जातीय समीकरण और गुटबाजी के चलते एक से अधिक दावेदार सामने थे। कुछ स्थानों पर पुराने संगठनात्मक विवाद और स्थानीय नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण सूची रोकी गई थी।
पढ़ें ये खबरें
- Republic Day Special : मुख्यधारा में लौटे पुनर्वासी नक्सलियों ने पहली बार देखा गणतंत्र दिवस परेड, थिएटर में देशभक्ति फिल्म का लिया आनंद
- Ranabaali: विजय देवरकोंडा-रश्मिका मंदाना की VD14 का टाइटल ‘राणा बाली’ घोषित, माइथ्री मूवी मेकर्स ने रिपब्लिक डे पर किया रिवील…
- ‘मैं शंकराचार्य पर टिप्पणी करने योग्य नहीं’, अविमुक्तेश्वरानंद से विवाद पर कवि कुमार विश्वास ने प्रशासन को दी नसीहत, कहा- संयम से काम लेना चाहिए था
- एक बार फिर मणिपुर में भड़की हिंसा : उग्रवादियों ने किया गांव पर हमला, आग के हवाले किए घर-फार्म हाउस
- OPERATION NISCHAY : नाकेबंदी को तोड़कर भाग रहे अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, 17 लाख का गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार




