MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज सोमवार 26 जनवरी को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बंदूक दुकान में ब्लास्ट से 3 झुलसे

रतलाम के चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार को एक बंदूक की दुकान में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के बाद दुकान में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज में भी गंभीर होने बाद उन्हें इंदौर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर!

मध्य प्रदेश में आदिवासी मेले ‘लोकरंग’ में बड़ा घोटाला उजागर हुआ है! दरअसल, मेले के लिए 7500 आवेदन आए थे, लेकिन सिर्फ 200 शिल्पियों को ही दुकानें दी गई। इन 200 में से भी आधे शिल्पियों को रवींद्र भवन नहीं, बल्कि एमवीएम परिसर भेजा जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गणतंत्र दिवस की धूम

मध्य प्रदेश समेत देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। 26 जनवरी के मौके पर एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी भोपाल और सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। दोनों ने परेड की सलामी ली और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी हैं। इसके अलावा मंत्री, विधायक, अफसरों ने भी तय स्थान पर झंडा वंदन किया हैं। आइए जानते हैं किसने कहां तिरंगा फहराया… यहां पढ़ें पूरी खबर

कार चालक को आया हार्ट अटैक, कर्मचारी ने CPR देकर बचाई जान

युवाओं में इन दिनों हार्ट अटैक के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिम करने के दौरान तो कहीं खड़े-खड़े मौत होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस बीच ग्वालियर के डबरा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां CNG भरवाने के दौरान एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया, लेकिन कर्मचारी की सूझ-बूझ से दुर्घटना टल गई। घटना सोमवार शाम 4 बजे की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजूदर की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जहां रिंग रोड के निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। यह हादसा न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

खराब सर्विस की शिकायत करना टूरिस्ट को पड़ा भारी

हिल स्टेशन पचमढ़ी में टूर एडवेंचर कंपनी की खराब सर्विस की शिकायत करना इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर्यटक को भारी पड़ गया। विवाद के दौरान एडवेंचर कंपनी के मालिक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर्यटक के सिर पर वजनी वस्तु से हमला कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

कार की विंडो से लटककर शहर में स्टंट करते दिखे लड़के

आज देश 77 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और देश में जश्न मनाने का जुनून हैं, उत्साह है। जश्न मनाने के भी नियम होते हैं। लेकिन खजुराहो में कुछ लड़के बोलेरो, फॉर्च्यूनर गाड़ियों में बैठकर अपनी जान हथेली में रखकर तेज रफ्तार में स्टंट करते घूमते हुए नजर आए। यहां पढ़ें पूरी खबर

नौवीं क्लास की छात्रा ने जहर खाकर दी जान

 मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक छात्रा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। मृतिका नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि उसने जहर खाकर जान दी है। घटना रांझी थाना क्षेत्र की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हत्या की सजा काट रहे ‘बाबा’ समेत 9 बंदी रिहा

एमपी के इंदौर केंद्रीय जेल परिसर में भावुक दृश्य देखने को मिला। दरअसल, 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अच्छे आचरण और राज्य शासन के परिहार का लाभ देते हुए 9 बंदियों को रिहा किया गया है। रिहाई से पहले जेल के बाहर बंदियों के परिजन बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। जैसे ही बंदी बाहर आए, परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। यहां पढ़ें पूरी खबर

तिरंगा फहराने के समय आया हार्ट अटैक

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। वृद्ध को अचानक दिल का दौरा पड़ने से कार्यक्रम में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि तत्परता से सीपीआर देकर उनकी जान बचाई गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m