MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। एमपी में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। परिवीक्षा अवधि वाले शासकीय कर्मचारीयो का इंतजार खत्म हो सकता है। कैबिनेट में कोर्ट के आदेश के बाद 100 फीसदी वेतन देने का प्रस्ताव आ सकता है। कोर्ट ने सरकार को आदेश दिए हैं कि प्रोबेशन पीरियड खत्म किया जाए और कर्मचारियों को भर्ती के पहले महीने से 100 फीसदी सैलरी दी जाए। फिलहाल मध्य प्रदेश के अंदर यह नियम है कि सरकारी भर्ती के पहले साल 70 फीसदी, दूसरे साल 80 फीसदी, तीसरे साल 90 फीसदी और चौथे साल से 100 फीसदी सैलेरी मिलती है, जिसको लेकर कर्मचारियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
4000 मेगावाट के पावर सप्लाई को लेकर MoU
सीएम डॉ. मोहन आज मंगलवार को समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में 4 हजार मेगावॉट बिजली के पावर सप्लाई एग्रीमेंट हस्ताक्षरित होंगे। नये पावर हाउस अनूपपुर में स्थापित होंगे। मध्यप्रदेश में नई विद्युत परियोजना स्थापित होने पर 60 हजार करोड़ के प्रत्यक्ष निवेश और 3000 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा। मध्यप्रदेश में वर्ष 2030-31 में विद्युत की मांग लगभग 27 हजार मेगावॉट होने की संभावना है। चार हजार मेगावाट क्षमता के पावर सप्लाई एग्रीमेंट होने से विद्युत की मांग की शतप्रतिशत सप्लाई संभव होगी।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 1:15 तक सीएम हाउस में विक्रमोत्सव के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1:20 बजे सीएम हाउस में 4000 मेगावाट के पावर सप्लाई के लिए एमओयू होगा। दोपहर 2:15 बजे से दोपहर 3:15 बजे तक सीएम हाउस में मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शाम 6:00 बजे सीएम हाउस में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं शाम 6:30 बजे तात्या टोपे स्टेडियम में ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे।
भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ आज
राजधानी भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ होगा। यह कार्यक्रम तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्घाटन करेंगे। शुभारंभ समारोह में कैलाश खेर-कैलासा बैंड की लाइव परफॉर्मेंस आकर्षण रहेगी। India’s Got Talent फेम डांस ग्रुप की एयरोबेटिक प्रस्तुति से मंच सजेगा। एक लाख से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी से खेलो एमपी यूथ गेम्स जनआंदोलन बना है। 28 खेलों में प्रदेश के युवा खिलाड़ी हुनर और अनुशासन दिखाएंगे। ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मजबूत मंच बनेगा।
दिल्ली में एमपी कांग्रेस संगठन को लेकर बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर दिल्ली में बैठक हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल हुए। आलाकमान की तरफ से मध्यप्रदेश नेतृत्व को निर्देश दिया गया है कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी बनाएं। मीटिंग में जिलाध्यक्षों के कामकाज की पूरी रिपोर्ट ली गई है। आपको बता दें कि संगठन सृजन के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद पहली समीक्षा बैठक हुई है।
3 दिन की छुट्टी के बाद आज भी बंद रहेंगे बैंक
आम जनता से जुड़ी जरूरी खबर है। 3 दिन की छुट्टी के बाद आज भी बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर है। 5 डे वर्किंग की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर है। जिसकी वजह से प्रदेश में बैंकों की 7 हजार से ज्यादा ब्रांच बंद रहेगी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर हड़ताल की जा रही है। भोपाल में एमपी नगर ज़ोन वन में हड़ताली बैंककर्मी सुबह 10:30 बजे से रैली निकालकर प्रदर्शन और सभा का आयोजन करेंगे। सरकारी सेक्टर की 12 बड़ी बैंकें- बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ डंडिया के सभी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल में शामिल है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


