लुधियाना : लुधियाना में बीती रात आग का तांडव हुआ। जवाहर नगर कैंप की गली नंबर 4 मे एक घर की रसोई में जलती आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मंजर इतना खौफनाक था कि घर से भयानक लपट उठने लगी। इस मंजर को देख कर पूरे मोहल्ले में दहशत में आ गया। अच्छी बात यह रही कि समय रहते बच्चों और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा जानी नुकसान होने से टल गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब परिवार रात के खाने की तैयारी कर रहा था। अचानक सिलेंडर की पाइप से गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को आग के बवंडर में बदल दिया। घर के अंदर धुएं और आग के बीच फंसे बच्चों को शोर मचाते ही पड़ोसियों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची।

इलाका काफी तंग और गलियां भीड़ी होने के कारण दमकल कर्मियों को घर तक पहुंचने मे मुश्किल हुई। आग सिलेंडर की पाइप से शुरू हुई थी। अगर थोड़ी भी देरी होती तो सिलेंडर फट सकता था और घनी बस्ती होने के कारण भारी तबाही हो सकती थी।
- देश भर में बैंक सेवाएं ठप: बिहार में दिखा एक दिवसीय हड़ताल का असर, फाइव डे बैंकिंग प्रणाली लागू करने की मांग पर अड़े बैंक कर्मचारी
- बठिंडा : विधायक पर 30 लाख की रिश्वत का आरोप, गणतंत्र दिवस के मंच से खुलासा
- CM फडणवीस की उपमुख्यमंत्री शिंदे के साथ मेयर चुनाव को लेकर बैठक आज, चर्चा में है ये कई नाम
- मुजफ्फरपुर के CSP केंद्र में चोरी, शटर काटकर नकदी व उपकरण ले उड़े चोर, जांच जारी
- मनाली में महिला का नंगा नाचः साड़ी खोलकर अंडरगारमेंट में रील बनाई; अर्धनग्न होकर बर्फ पर घूमी, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल


