Bihar Crime: बिहार के गोपालगंज से एक बेहद ही शर्मनाक करने वाली खबर सामने आई है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। घटना को लेकर इलाके के लोगों में गुस्से और भय का माहौल है। चिंता की बातयह है कि 24 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र में यौन अपराध की यह दूसरी बड़ी घटना है, जो कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। वहीं, परिजन घर के अंदर अपने काम में लगे हुए थे। इसी दौरान बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और बच्ची के साथ गंदा काम किया, जब बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो मौके पर भयानक दृश्य देखकर सभी को होश उड़ गए।

इसके बाद परिजन बिना देर किए बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचते हैं, जहां डॉक्टरों की निगरानी में मासूम का इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं। वहीं, पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

उधर घटना के बाद ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और डायल -112 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया। आरोपी की पहचान यूपी के बिजनौर निवासी के रूप में हुआ है, जो गोपालगंज में एक बाइक शोरूम में पेंटर का काम करता है।

घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सारीक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है और गोपालगंज में एक बाइक शोरूम में पेंटर का काम करता था।

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने अपने उपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मिले सबूत हिरासत में लिए गए आरोपी के खिलाफ है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से बरामद हुए साक्ष्य से जांच में काफी मदद मिल सकती है। फिलहाल पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- ‘हथियार नहीं चलाना आता तो, इस्तीफा देकर घर बैठे’, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार