रामकुमार यादव, अंबिकापुर। एक्सपायरी धान (बीज) को मंडी में खपाने की व्यापारियों की कोशिश जागरूक लोगों की सतर्कता से धरी की धरी रह गई. मामले में सुभाषनगर स्कूल पारा निवासी केशव मंडल और ब्रिज किशोर सिंह आरोपी बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : मामा का कारनामा , जिंदा जीजा को मृत बताकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे भांजे-भांजियों को किया पुश्तैनी जायदाद से महरूम…

पूरा मामला गांधीनगर वार्ड नंबर 2 का है, जहां सिलफिली धान समिति में करीब 3 लाख 72 हजार रुपए कीमत की 300 बोरी एक्सपायरी धान बेचने की साजिश रची जा रही थी. बीज भंडार गृह के संचालक प्लास्टिक पैकेट फाड़कर बोरे में भर रहे थे, वहीं पुराने पैकेट आग में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश कर रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फूड इंस्पेक्टर चित्रकांत ध्रुव ने त्वरित कार्यवाही कर 300 बोरी धान जब्त किया है. मामले की जांच जारी है.