चंडीगढ़। पंजाब और चंडीगढ़ में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ शुरू हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। हालात ये हैं कि मोहाली और अमृतसर में काले बादलों के कारण दिन में ही रात जैसा अंधेरा छा गया। वहीं, खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। इधर, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की शिमला से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दोपहर के वक्त चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और जालंधर में तेज बारिश शुरू हो गई। पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और संगरूर में ओले गिरने की खबर है। मौसम विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए दोपहर तक इन जिलों में ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली धूल भरी आंधी (तूफान) का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की चेतावनी : खुले में न जाएं
चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है। मौसम खराब होने के चलते चंडीगढ़ एयरपोर्ट से श्रीनगर आने-जाने वाली 2 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। पहाड़ों पर भी मौसम सख्त है। मौसम विभाग ने चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। एहतियात के तौर पर मनाली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
- फतेहगढ़ साहिब : मामूली विवाद पर दोस्तों ने दी मौत की सजा, परिवार में मचा कोहराम
- कुछ समुदायों के लिए अलग-अलग व्यक्तिगत कानूनों के कारण भेदभाव, असमानता और अन्याय की स्थिति बनी हुई थी, UCC ने दिया समान अधिकार- सीएम धामी
- CJI सूर्यकांत की पीठ ने बीसीआई क्यों बोला, ‘क्या रिटायर्ड जजों के पास अपने विमान हैं’?, जाने पूरी बात
- बिहार में तेज हुआ UGC कानून का विरोध: नवादा में बीजेपी दफ्तर के बाहर भारी हंगामा, PM मोदी और अमित शाह का फूंका पुतला
- कर्मयोगी पोर्टल पर राज्य शासन के अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण अनिवार्य, विभागीय सचिवों को जारी हुआ पत्र…


