मोगा। पंजाब में प्रतिबंधित चाइना डोर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की तमाम दावों के बावजूद यह खूनी डोर आए दिन लोगों को अपना शिकार बना रही है। ताजा मामला मोगा से सामने आया है, जहां एक 15 साल का मासूम इसकी चपेट में आ गया। चाइना डोर से बच्चे का चेहरा बुरी तरह कट गया है और उसे कई टांके लगाने पड़े हैं।
जानकारी के मुताबिक 15 साल के करण छाबड़ा अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह शहर के जीटी रोड से गुजर रहा था, अचानक पतंग की चाइना डोर उसके चेहरे पर आ लिपटी। डोर इतनी धारदार थी कि कुछ ही सेकंड में उसने करण के चेहरे पर गहरे जख्म कर दिए। खून से लथपथ हालत में किशोर ने अपने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शासकीय अस्पताल के डॉ. कुलदीप कुमार ने बताया कि करण छाबड़ा को एमरजेंसी में लाया गया था। चाइना डोर की वजह से उसके चेहरे पर काफी गहरा कट लगा था। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया और जख्म भरने के लिए कई टांके लगाए। फिलहाल बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर हैं।

घायल करण के पिता राजेंद्र छाबड़ा ने इस घटना पर गहरा रोष जताया है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सही सलामत घर आ रहा था, लेकिन इस खूनी डोर ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सवाल किया है कि बैन के बावजूद यह डोर बाजार में कैसे बिक रही है? उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में किसी और के बच्चे के साथ ऐसा न हो।
- Rajasthan News: पाकिस्तान को बड़ा भाई बताने वाले प्रिंसिपल ने अब दी ये सफाई
- देशभर में UGC के नए नियमों का विरोध: दिल्ली हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ी, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- कोई भेदभाव नहीं होगा..
- बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कई टुकड़ों में बंटी है कांग्रेस, पीसीसी दीपक बैज बोले- उनका भी एक गुट है, बीजेपी इतने टुकड़ों में बंटी है कि एक कोना भी कम पड़ जाएगा
- रोहतास में बालिका स्कूल में अश्लील डांस का आरोप, वायरल वीडियो की जांच में जुटा प्रशासन
- OMG! स्कूल बच्चों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलटी, 14 बच्चे…


