Rajasthan News: राजस्थान में पीटीआई भर्ती 2022 से जुड़े फर्जीवाड़े के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने कड़ा एक्शन लिया है। डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने और फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने के आरोप में दो अभ्यर्थियों और भोपाल की दो यूनिवर्सिटीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

SOG की जांच में सामने आया कि दोनों अभ्यर्थियों ने परीक्षा स्वयं नहीं दी, बल्कि अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाए। इसके साथ ही नौकरी पाने के लिए फर्जी और बैकडेटेड डिग्रियों का इस्तेमाल किया गया।
DIG परिस देशमुख के अनुसार, आरोपी अनिल पाटीदार के मामले में परीक्षा केंद्र के अटेंडेंस रजिस्टर में मौजूद हस्ताक्षर और फोटो रिकॉर्ड की जांच की गई। मौजूदा हस्ताक्षरों से मिलान नहीं होने पर साफ हो गया कि परीक्षा किसी और ने दी थी।
जांच में यह भी पाया गया कि अनिल पाटीदार ने आवेदन पत्र में जेएस यूनिवर्सिटी की बीपीएड डिग्री का उल्लेख किया था, जबकि दस्तावेज सत्यापन के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल की डिग्री पेश की गई। इस डिग्री में बीपीएड कोर्स की अवधि दो साल दर्शाई गई, जबकि वास्तविकता में यह एक साल का कोर्स है। SOG के अनुसार, बैकडेट में डिग्री जारी कर अवधि बढ़ाई गई और इसी आधार पर पीटीआई भर्ती में चयन हासिल किया गया।
SOG ने इस मामले में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। इसी तरह रीडमल राम देवासी के खिलाफ जांच में सामने आया कि उसने भी डमी कैंडिडेट के जरिए परीक्षा पास की। आरोप है कि उसने श्रीसत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस भोपाल के प्रशासन से मिलीभगत कर बैकडेट में फर्जी डिग्री हासिल की।
एफआईआर में श्रीसत्य साईं यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस को भी आरोपी बनाया गया है। अब तक की जांच में इस यूनिवर्सिटी की 67 डिग्रियों का इस्तेमाल सामने आया है। इनमें से 40 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र में किसी अन्य यूनिवर्सिटी की डिग्री दर्शाई, लेकिन सत्यापन के समय श्रीसत्य साईं यूनिवर्सिटी की डिग्री पेश की।
SOG ने कार्रवाई के तहत संबंधित कॉलेज में छापा मारकर कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जिसके आधार पर आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- मुजफ्फरपुर में 17 फरवरी से 4 मार्च तक अग्निवीर भर्ती रैली, 7040 अभ्यर्थी लेंगे शारीरिक परीक्षा
- मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने की मुलाकात, किसानों के मुद्दों पर की चर्चा
- भारत-EU ट्रेड डील पर वर्ल्ड मीडिया का रिएक्शन : NYT बोला- ऐसे समय डील,जब अमेरिका भरोसेमंद पार्टनर नहीं, ब्लूमबर्ग ने लिखा- ट्रम्प को करारा जवाब
- आलेख : आदि से अनादि तक तीन दिन, तीन पीढियां और एक साझी चेतना, CM साय के नेतृत्व में रायपुर साहित्य उत्सव 2026 – संदीप अखिल
- इंदौर में कॉलेज छात्रा से रेप: हॉस्टल जाने के दौरान वहशी दरिंदे ने लूटी इज्जत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

