Arijit Singh: भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। अपनी आवाज से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर प्लेबैक सिंगर और सॉन्गराइटर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से हटने का ऐलान किया है। अरिजीत ने यह जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की है।

अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वह संगीत से पूरी तरह दूर नहीं जा रहे हैं। अरिजीत आगे भी गाने और म्यूजिक कंपोज़ करना जारी रखेंगे।

अरिजीत सिंह का पोस्ट (Arijit Singh)

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, “नमस्ते, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। इतने सालों से श्रोताओं के रूप में मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब मैं आगे से प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया काम नहीं लेने वाला हूं। मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक बेहद खूबसूरत सफर रहा।”

इस पोस्ट के सामने आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री और फैंस के बीच हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर अरिजीत सिंह के फैसले को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।