पटना। राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बालू लदे एक ट्रक ने सड़क पर कहर बरपा दिया। रेलवे ओवरब्रिज पर बाइक सवार युवक को कुचलने के बाद भाग रहे ट्रक ड्राइवर ने दानापुर DSP-2 की सरकारी गाड़ी को भी टक्कर मार दी और उसे रौंदने की कोशिश की। घटना में DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा बाल-बाल बच गए।

बाइक सवार की दर्दनाक मौत, एक घायल

जानकारी के अनुसार, डोमनिया रेलवे ओवरब्रिज पर नो-एंट्री जोन में घुसे बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार अरविंद सिंह (निवासी आरा जिला) को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पटना में चल रहा है।

DSP की गाड़ी से टकराया ट्रक

हादसे के बाद भाग रहे ट्रक की सामने से दानापुर DSP-2 अमरेंद्र कुमार झा की सरकारी गाड़ी आ गई। ट्रक ने सीधे DSP की गाड़ी पर चढ़ा दिया। गनीमत रही कि DSP और उनके अंगरक्षक को कोई चोट नहीं आई।

3 घंटे तक फंसी रही गाड़ी, लंबा जाम

हादसे के बाद DSP की गाड़ी ट्रक में फंस गई, जिससे करीब 3 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। भारी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया।

ड्राइवर-खलासी गिरफ्तार, ट्रक जब्त

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर नीरज कुमार और खलासी सुधीर कुमार (दोनों मनेर थाना क्षेत्र के निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है।

नो-एंट्री में कैसे दौड़ रहे ट्रक?

स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नो-एंट्री जोन में बालू के ट्रक खुलेआम चलते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होती।