हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के महू में छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने खुद को यूनिवर्सिटी से पासआउट बताकर पीड़िता को लिफ्ट दी थी। बताया जा रहा है कि पीड़िता हॉस्टल जाने के लिए रैपिडो की बुकिंग कर रही थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

दरअसल, महू के निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई थी। वह कॉलेज से करीब 10 मिनट की दूर स्थित अपने हॉस्टल जा रही थी। हॉस्टल जाने के लिए उसने रैपिडो पर बुकिंग की थी। इसी दौरान एक युवक आया और खुद को यूनिवर्सिटी से पासआउट बताकर लिफ्ट दी। फिर पिगडंबर क्षेत्र में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: इंदौर में कॉलेज छात्रा से रेप: हॉस्टल जाने के दौरान वहशी दरिंदे ने लूटी इज्जत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद पीड़ित छात्रा अपने हॉस्टल पहुंची और अपनी फ्रेंड को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आखिरकार पुलिस ने दरिंदे को दबोच लिया। किशनगंज पुलिस ने आरोपी के पास बाइक भी जब्त की है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m