बठिंडा । सांसद कंगना रनौत के खिलाफ बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर द्वारा दायर मानहानि मामले में अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 10 फरवरी की तारीख निर्धारित की है. इसके साथ ही उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि कंगना का पासपोर्ट जप्त करने की मांग की जा रही है इसे लेकर वकील ने अपनी एक अलग तरह की दलील दी है उन्होंने आशंका जताई है कि अगर कंगना के पास पासपोर्ट रहा तो वह खुद को बचाने के लिए देश के बाहर जा सकती हैं.
आज हुई सुनवाई के दौरान कंगना रनौत वर्चुअल माध्यम से अदालत में पेश हुईं. इस दौरान महिंदर कौर के वकील की ओर से अदालत में एक महत्वपूर्ण अर्जी दायर की गई, जिसमें कंगना रनौत का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की गई. वकील ने दलील दी कि आशंका है कि कंगना रनौत मामले से बचने के लिए देश से बाहर जा सकती हैं, जिससे न्यायिक प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

कार्यवाही के दौरान महिंदर कौर की ओर से अतिरिक्त साक्ष्य के तौर पर दो गवाह अदालत में पेश किए गए. इनमें क्रांतिकारी किसान यूनियन के प्रधान सुरजीत सिंह फूल और एक अन्य किसान नेता शामिल थे. दोनों गवाहों ने अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए.अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बजट अभिभाषण में किया बस्तर का जिक्र, कहा- पूरा देश देख रहा माओवाद से प्रभावित इलाकों में बदलाव
- जांजगीर जिला एवं सत्र न्यायालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, BDS की टीम पहुंची मौके पर…
- दरभंगा एयरपोर्ट के पास बनेगा कार्गो-लॉजिस्टिक्स हब, सीएम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा
- Budget Session 2026: चिराग पासवान ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को बताया भारत सरकार के सफलता की तस्वीर
- Sikar Rape Case: शादी समारोह में गई 8 साल की मासूम से रेप, मजदूर ने टेंट के पीछे लेजाकर की दरिंदगी, FIR दर्ज…

