अमृतसर। अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज के आदेश पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का कथित आपत्तिजनक वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसकी जांच होने के बाद पता चलेगा कि इसके साथ छेड़खानी हुई है कि नहीं।
जानकारी सामने आई है कि वायरल वीडियो को तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि वीडियो असली है या इसमें किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई है। आपको बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी, जिसके बाद इसकी सत्यता को लेकर सवाल उठने लगे थे। यही कारण है कि उसकी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि अकाल तख्त के जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज ने 5 जनवरी को एक आपत्तिजनक वीडियो और गोलक समेत दूसरे सिख मुद्दों पर की बयानबाजी को लेकर CM को तलब किया था। जिसके बाद वह 15 जनवरी 2026 को नंगे पैर गोल्डन टेंपल पहुंचे।

इस दौरान सीएम मान ने आरोप लगाया था कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें बदनाम करने और सिख परंपराओं के इर्द-गिर्द विवाद पैदा करने के लिए AI द्वारा निर्मित फर्जी वीडियो प्रसारित किया। यह बात उन्होंने अकाल तकत सचिवालय के समक्ष अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करते हुए कही थी जिसके बाद यह वीडियो फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
- Ratlam Blast Case: विस्फोट में घायल बंदूक दुकान मालिक की मौत, अस्पताल में देर रात आया हार्ट अटैक
- खाड़ी के बड़े मुस्लिम देशों ने अमेरिका से बनाई दूरी; अपना एयरस्पेस और लॉन्चपैड नहीं देंगे ईरान हमले में
- पाकिस्तान–ISI का नाम लेकर बस्तर कोर्ट को उड़ाने की धमकी, E-mail से फैलाई दहशत
- उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिवादी भेदभाव…’इक्विटी कमेटी’ को लेकर मायावती का बड़ा बयान, जानिए सपा सुप्रीमो ने ऐसा क्या कहा?
- Ajit Pawar Plane Crash: ‘प्लेन क्रैश के बाद हुआ था बड़ा धमाका’, अजित पवार के निधन पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कर दी ये बड़ी मांग


