रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच बजट सत्र के अलावा आर्थिक एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.

यह भी पढ़ेें : छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड: जानिए आरंभ से लेकर अब तक की पूरी कहानी…

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलने की उम्मीद है. स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सेशन की तैयारियों पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री साय गुरुवार सुबह स्पीकर हाउस में स्पीकर डॉ. रमन सिंह से मिले. उन्होंने वहां करीब एक घंटा बिताया. दोनों ने विधानसभा के बजट सेशन की तैयारियों पर चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किए जाने की उम्मीद है. सेशन की शुरुआत गवर्नर के भाषण से होगी, जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विधानसभा सेक्रेटरी दिनेश शर्मा राज्य से बाहर हैं. उनके लौटने के बाद सेशन के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.