दरभंगा। जनता दल (यू) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा देर शाम दरभंगा पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित दरभंगा यात्रा को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध श्यामा मंदिर में पूजा-अर्चना की और जदयू कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठक भी की।

50 एकड़ जमीन अधिग्रहण को मिली मंजूरी

संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के पास कार्गो एवं लॉजिस्टिक्स हब के निर्माण के लिए 50 एकड़ से अधिक भूमि अधिग्रहण को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से दरभंगा को हवाई कार्गो के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।

एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की तैयारी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान दरभंगा हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की दिशा में हो रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।

व्यापार, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

संजय झा ने कहा कि लॉजिस्टिक्स हब बनने से मिथिला क्षेत्र में व्यापार, रोजगार और पर्यटन को नई गति मिलेगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

सीएम देंगे विकास योजनाओं की सौगात

मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बुधवार को दरभंगा पहुंचकर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और जनता को कई बड़ी सौगातें देंगे। साथ ही, लोकसभा चुनाव में एनडीए को मिले जनसमर्थन के लिए मुख्यमंत्री जनता का आभार भी व्यक्त करेंगे।