जालंधर के वेस्ट से एक बड़ी घटना की खबर सामने आई है। यहां बस्ती शेख के उजाला नगर इलाके में एक 21 साल युवक ने खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत को देखते हुए उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घायल युवक भाजपा पार्षद मनजीत सिंह टीटू का रिश्तेदार है। बताया जा रहा है कि युवक पार्षद के भांजे का बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही पार्षद खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
सूत्रों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियों से गुजर रहा था। कारोबार में लगातार हो रहे नुकसान के कारण वह मानसिक तनाव में था। बुधवार सुबह फोन पर सूचना मिली कि उनके भांजे का बेटा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गोली चलने की यह घटना आत्महत्या की कोशिश है या इसके पीछे कोई और वजह है। हथियार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है।
- पटना में भूमिहार महिला समाज द्वारा ‘पंख हाट’ का आयोजन, बिहार समेत देश की उद्यमी महिलाओं को मिलेगी पहचान
- IND vs NZ, 4th T20I : भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- बक्सर के सुघर डेरा में झारखंड के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
- वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक ने दो मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी, ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगी बैंकिंग जानकारी
- अजित पवार की NCP को संभालने का है पावर किसमें… शरद पवार, पार्थ या प्रफुल्ल पटेल, जाने पूरी बात

