रायपुर। पर्यटन, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के बीते दो साल उपलब्धियों से भरे रहे. विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव ने बताया कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बाद से 500 करोड़ रुपए से अधिक के निजी निवेश से प्रदेश ने एक नई ऊंचाई को छुआ है.

यह भी पढ़ेें : छत्तीसगढ़ का बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड: जानिए आरंभ से लेकर अब तक की पूरी कहानी…

छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड के एमडी विवेक आचार्य के साथ प्रेस कांफ्रेंस लेते हुए डॉ. रोहित यादव ने बताया कि श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत 50 विशेष ट्रेनों से 42,500 से ज्यादा तीर्थयात्री लाभान्वित हुए. राष्ट्रीय पर्यटन मंचों पर छत्तीसगढ़ की मजबूत वापसी हुई, जिसमें 20 साल बाद दिल्ली रोड शो आयोजित किया गया. होमस्टे नीति 2025–30 के तहत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय आजीविका को सशक्त किया गया.

सचिव ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय पंजीकरण में 10 गुना वृद्धि हुई है, जिससे प्रदेश ने संगठित टूरिज़्म की ओर कदम मजबूत कदम बढ़ाया है. 350 करोड़ रुपए की फिल्म सिटी व कन्वेंशन सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ इवेंट व फिल्म हब बनेगा. इसके अलावा भोरमदेव कॉरिडोर के तहत 145 करोड़ रुपए से विरासत पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.

सचिव ने बताया कि मायाली–बगीचा सर्किट के जरिए जनजातीय अंचलों में पर्यटन विकास की शुरुआत की गई है. आज स्पेन–थाईलैंड–वियतनाम तक छत्तीसगढ़ वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नजर आता है. पर्यटन गाइड प्रशिक्षण के जरिए गुणवत्ता सेवा और स्थानीय युवाओं के लिए नए अवसर पैदा हो रहे हैं.

डॉ. यादव ने बताया कि सीटीबी मुनाफा 5 गुना बढ़ा है. विभाग ने 2 करोड़ रुपए से 10 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक छलांग लगाई है. पर्यटन नीति 2026 के तहत इको-एथनिक और आध्यात्मिक पर्यटन का रोडमैप किया जाएगा. 17 पर्यटन संपत्तियों की आउटसोर्सिंग की गई है. इससे 200 करोड़ रुपए का निवेश और 100 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होेगे.

चित्रकोट टेंट सिटी व लैंड बैंक मॉडल प्रदेश के लोगों के लिए जहां नए अनुभव है, वहीं नया निवेश भी है. 2028 विज़न की बात करते हुए सचिव डॉ. रोहित यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ को भारत का अग्रणी इको-एथनिक ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाना है.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर की उपलब्धि

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर के छात्रों ने विद्यार्थियों ने आईएचएम, हैदराबाद में आयोजित नेशनल बडिंग सेप प्रतियोगिता में लगातार तीसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है. एवरेस्ट बैटर किचन कलिनरी एवं बेकरी चैलेंज में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया.

एकता नगर, गुजरात में आयोजित भारत पर्व में संस्थान के छात्रों ने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के सहयोग से लाइव स्टूडियो किचन में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का प्रदर्शन किया. संस्थान के छात्रों ने गुजरात – छत्तीसगढ़ कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम एवं फूड फेस्टिवल में आईएचएम गांधी नगर के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति एवं खानपान का प्रभावी प्रदर्शन किया.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, रायपुर छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन विभाग के अधीन संस्थान है, जो कि 3 वर्षीय बीएससी. डिग्री एवं 3 डिप्लोमा कोर्स का संचालन करता है. बीएससी कोर्स की डिग्री जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाती है.