वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के गिरियक थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। तकनीकी अनुसंधान और ठोस आसूचना के आधार पर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए सामान की बरामदगी भी कर ली है। यह घटना 23 जुलाई 2024 की है, जब पीड़ित अविनाश कुमार अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और बल प्रयोग करते हुए उनका मोबाइल फोन तथा 3300 रुपये नकद लूट लिए थे।

मोबाइल ट्रेस होने से खुला मामला

घटना के बाद गिरियक थाना पुलिस लगातार तकनीकी अनुसंधान में जुटी रही। इसी क्रम में 27 जनवरी 2026 को लूटे गए मोबाइल फोन को ट्रेस किया गया, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।

नीचली बाजार से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के आधार पर 27 और 28 जनवरी की मध्यरात्रि गिरियक थाना क्षेत्र के नीचली बाजार में छापेमारी कर मुख्य आरोपी अनीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

लूटा गया मोबाइल और बाइक बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, इस मामले के अन्य आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है।