जयपुर | राजस्थान के सरकारी महकमों में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) इन दिनों एक्शन मोड में है. बोर्ड द्वारा निकाली गई 5 बड़ी भर्तियों के कुल 12,879 पदों के लिए अब तक 2,74,429 अभ्यर्थी दांव लगा चुके हैं.

चूंकि इन सभी भर्तियों में आवेदन की अंतिम तिथि फरवरी में है, इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले 15 दिनों में आवेदकों का यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर सकता है. सबसे अधिक क्रेज एलडीसी (LDC) भर्ती को लेकर है, जिसमें पदों की संख्या भी सर्वाधिक है.

भर्तियों का पूरा लेखा-जोखा: कब होगी परीक्षा और कितनी है होड़?

बोर्ड ने परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. अप्रैल से जुलाई के बीच इन सभी पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. नीचे दी गई टेबल से आप अपनी पसंद की भर्ती की स्थिति जान सकते हैं:

भर्ती का नामकुल पदअब तक आवेदनआवेदन की अंतिम तिथिपरीक्षा की संभावित तिथि
एलडीसी (LDC) भर्ती 202610,6441,13,39413 फरवरी5-6 जुलाई
कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 20261,10037,31218 अप्रैल
लैब असिस्टेंट भर्ती 20268041,69425 फरवरी9-10 मई
वनपाल भर्ती 202625997,7484 फरवरी28 जून
पर्यवेक्षक (महिला) भर्ती 20267224,2815 फरवरी18 जून

वनपाल भर्ती के लिए बचा है सबसे कम समय

अगर आप वनपाल बनने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके पास आवेदन के लिए अब महज कुछ ही दिन शेष हैं. 4 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है. इसी तरह महिला पर्यवेक्षक के लिए 5 फरवरी तक ही मौका है.

बोर्ड की चेतावनी: अंतिम तिथि का इंतज़ार न करें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सख्त हिदायत दी है कि वे आवेदन के लिए आखिरी दिनों का इंतज़ार न करें. अंतिम समय में वेबसाइट पर सर्वर लोड बढ़ने के कारण भुगतान फेल होने या फॉर्म सबमिट न होने जैसी तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं.

इन्हें भी पढ़ें: