शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के 10 IAS अफसरों को पीएम ग्रामीण सड़क योजना की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इसे लेकर एक कमेटी बनाई गई है। अफसरों की जिम्मेदारी में सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः ग्वालियर की 25 साल की शांभवी पाठक उड़ा रही थीं अजीत पवार का प्लेन, हादसे से पहले दादी को किया था ये मैसेज, चंद घंटे बाद आई मौत की खबर
अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे सड़क निर्माण के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के साथ-साथ सड़क निर्माण में अड़चन बनने वाली वन और पर्यावरणीय स्वीकृतियां दिलाने के लिए भी प्रयास करें। ये अधिकारी ग्रामीण सड़क क्षेत्रीय नीति और सड़कों की चौड़ाई के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी काम करेंगे।
कमेटी के ये रहेंगे काम
भारत सरकार को योजना के अंतर्गत भेजे जाने वाले प्रस्तावों का अनुमोदन।
हर तिमाही योजना के कामों की प्रगति की समीक्षा।
क्वालिटी कंट्रोल के लिए राज्य स्तर पर सेकंड लेवल का निरीक्षण।
कार्यान्वयन एजेंसी की क्षमता संवर्धन और प्रशिक्षण
ऑनलाइन परियोजना और लेखा प्रबंधन।
रखरखाव निधियों का बजटीकरण।
सड़कों के लिए आवश्यक भूमि और चौड़ाई की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
वन और पर्यावरणीय स्वीकृति दिलाना।
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनी सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था।
सड़क सुरक्षा संबंधित मुद्दों का समाधान।
यह भी पढ़ेंः MP के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका पर सुनवाई: HC में मामले से जुड़े सभी गवाहों की गवाही दर्ज, 17 फरवरी को होगी अंतिम बहस
कमेटी में शामिल अधिकारी
मुख्य सचिव – अध्यक्ष
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वित्त – सदस्य
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – सदस्य सचिव
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग – सदस्य
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग – सदस्य
संयुक्त सचिव, भारत सरकार – ग्रामीण विकास मंत्रालय से नामांकित प्रतिनिधि – सदस्य
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग – सदस्य
अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव परिवहन विभाग – सदस्य
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


