सोहराब आलम/ मोतिहारी। पंचपकड़ी थाना क्षेत्र के खड़हनिया गांव में बच्चों के बीच हुआ एक मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। बुधवार को दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, जिसमें छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए ढाका रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

25 जनवरी से चला आ रहा था विवाद

जानकारी के अनुसार, 25 जनवरी को गांव के बिलट महतो और उमेश साह के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में उमेश साह ने पंचपकड़ी थाने में मुन्ना महतो समेत कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा।

स्कूल जाते बच्चे से मारपीट का आरोप

मंगलवार को उमेश साह के घर का एक बच्चा स्कूल जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान बिलट महतो के परिजनों ने उसके साथ मारपीट का प्रयास किया। बच्चा किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

बुधवार को हिंसक झड़प

बुधवार सुबह गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते पथराव और लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। इस दौरान रामकिशोर प्रसाद, अनिल कुमार, यासनी मिया, जोतनारायण, लालधारी प्रसाद, उमेश प्रसाद, अरविंद सिंह और ब्रजकिशोर साह घायल हो गए। पत्थरबाजी में वीरेंद्र साह की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पंचपकड़ी और पताही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझाकर स्थिति नियंत्रित की गई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है।