कोरबा। गेवरा–पेंड्रा नई रेल लाइन परियोजना पर कबाड़ चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। युद्ध स्तर पर चल रहे रेलवे निर्माण कार्य को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चोर बड़ी संख्या में पहुंचकर रेल लाइन काटकर ले जा रहे हैं, जिससे अब तक करोड़ों रुपये की रेल सामग्री चोरी हो चुकी है।

यह रेल लाइन शिवाकृति प्राइवेट कंपनी द्वारा बिछाई जा रही है। चोरों ने न केवल रेल सामग्री पर हाथ साफ किया, बल्कि साइड पर खड़ी हाइड्रा मशीन के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे कंपनी को अतिरिक्त नुकसान हुआ है। मामले की शिकायत बांकी मोंगरा थाना में दर्ज कराई गई है, हालांकि खबर लिखे जाने तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

पहले भी हुई थी बड़ी चोरी

बता दें कि इससे पहले शहर के बीचों-बीच नहर पर बने लोहे के पुल की चोरी का मामला भी सामने आ चुका है, जो अब तक पूरी तरह सुलझ नहीं पाया है। ऐसे में अब निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक की चोरी ने पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल और गहरे कर दिए हैं।

शिकायत प्राप्त हुई है, की जाएगी कठोर कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) लखन पटले ने बताया कि मामले में शिकायत मिली है, जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

आदतन अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई

इधर कोरबा जिले के सभी आदतन अपराधियों, जिनमें चोरी, लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे अपराध करने वाले शामिल हैं। उन्हें थाने लाकर सख्त हिदायत देते हुए परेड कराई गई तथा BNSS की धाराओं के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

थाना कटघोरा परिसर में अनुविभागीय अधिकारी विजय सिंह राजपूत द्वारा कटघोरा अनुविभाग अंतर्गत रातभर गश्त और धरपकड़ अभियान चलाया गया, जिसमें सुबह तक 42 आदतन अपराधियों पर कार्रवाई की गई। चोरों पर नकेल कसने और कबाड़ी गिरोहों पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरुद्ध निगरानी फाइल खोलकर जिला बदर की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।