नवादा। जिले में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नवादा पुलिस ने कम ब्याज दर पर लोन देने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनव विमान के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी प्रभा कुमारी के नेतृत्व में की गई।

कम ब्याज पर लोन का लालच देकर करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी धनी फाइनेंस के नाम से और फेसबुक पर फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों को कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते थे।

दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तारी

साइबर थाना द्वारा बुधवार को जारी जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव और बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसार नगर से की गई है।

मोबाइल फोन बरामद, SIT का गठन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वारिसलीगंज के कोचगांव निवासी राज कुमार (25) और बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र के अंसार नगर निवासी रहिसुद्धीन (46) के रूप में हुई है। रहिसुद्धीन का स्थायी पता अलीगढ़, उत्तर प्रदेश बताया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2 स्मार्ट मोबाइल फोन और 1 कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्रवाई के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था।