रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। मनावर से चार किलोमीटर दूर गुलाटी ग्राम के कालाभाटा में लोहे के पाइप के नीचे दबने से चार बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिसमें 3 की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घायल बच्चों के परिजनों ने बताया कि सभी बच्चे अपने दोस्तों के साथ पाइप के पास खेल रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वे दब गये थे। घटना में बच्चों को सिर, पेट और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि डीआरएफ कंपनी ने गांव में नर्मदा नदी से पानी की पाइप लाइन डालने का काम करने के लिए दस दिन पहले लोहे के भारी भरकम पाईप लाकर रखे थे।
वहीं पास में हने वाले अनाज व्यापारी अरुण बर्फा ने बताया कि चारों मासूम बच्चे आदिवासी समाज के हैं। घटना के बाद गांव में हल्ला होने पर लोहे के पाइप को जेसीबी मशीन से हटाकर बच्चों को निजी वाहनों से मनावर अस्पताल लाया गया।
सिविल अस्पताल डॉ. सचिन पाटीदार ने बताया कि तीन बच्चों को ज्यादा चोट लगी है। जिसमें 5 साल का रोहन का इलाज जारी है। जबकि 7 साल के लखन , 9 साल के कुंदन और 6 साल की नन्दनी को बड़वानी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी ब्रजेश कुमार मालवीया अस्पताल पहुंचे और घायलों के परिजनो से मुलाकात कर हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


